भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। निकाय चुनावों को लेकर सभी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। निकाय चुनाव में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी दलों के नेता आम जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा नेताओं ने भी गुरुवार को नगर के अंबेडकर नगर में जाकर आम लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में भाजपा नेता कृष्णकांत वार्ष्णेय, सुदेश भारद्वाज व अनिल लोधी मौजूद रहे। इन तीनों ने मिलकर अम्बेडकर नगर के निवासियों से भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। इस अवसर पर कृष्णकांत वार्ष्णेय ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जिसका कारण पीएम मोदी का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। सभी जाति के लोग जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा को मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर सुदेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सोच सदैव राष्ट्र उत्थान की रही है। इसी सोच ने आम आदमी को भाजपा के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं अनिल लोधी ने कहा कि सभी जाति के लोगों को भाजपा ने सम्मान दिया है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से किसी के बहकावे में न आकर भाजपा व साथ जुड़ने की अपील भी की।
खबरें और भी हैं...
हरिद्वार: प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती को मारी गोली, अस्पातल में भर्ती
उत्तराखंड, क्राइम, हरिद्वार
12 वर्षों के बाद महाकुंभ में दिखेंगे हठयोगी: कड़ाके की ठंड में करेंगे कठोर तप
उत्तरप्रदेश, धर्म, महाकुंभ 2025
लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
देश, बड़ी खबर