तेज हवाओं के बीच लगी आग लगने से दो बीघा से अधिक गेहूं की फसल राख

अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। तेज हवाओं के झोकों में लगी आग से 2 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। घंटों चली कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल हुए। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बकिया में मंगलवार अपराह्न एक बजे भागवान देई के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। पछुआ हवाओं के झोकों से देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे 2 बीघे से अधिक तैयार गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गयी। जब तक ग्रामीणों को पता चलता तब तक खेत में आग ने प्रचंड रूप धारण कर पूरी फसल को चपेट में ले लिया। आग की चपेट में दूसरे खेत न आने के भय से ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से घंटों मशक्कत के बाद पानी के टैंंकर से आग बुझाई।
हसनगंज क्षेत्र में आग से तैयार गेहूँ की फसल बचाना किसानों की जान की आफत बनती जा रही है। वहीं अग्नि शमन केंद्र के संसाधनों के जीर्ण शीर्ण अव्यवस्थाओं के चलते घटना स्थल पर आग बुझने के बाद पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में तहसीलदार लालधर यादव ने बताया कि लेखपाल को भेज कर जली हुई फसल का आंकलन करा कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और किसान को उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें