मेक्सिको में बड़ा हादसा: मालगाड़ी-ट्रक की आपसी टक्कर में ट्रेन में लगी आग, मौके पर कई लोग घायल

मेक्सिको में एक मालगाड़ी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रेन में आग लग गई। चौंकाने वाली बात तो ये है कि आग की लपटों में घिरी ट्रेन रुकी नहीं बल्कि पटरी पर दौड़ती रही। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोगों के घायल होने की खबर है।

आस-पास के घरों तक फैली आग की लपटें

घटना एग्वास्कालिएंटिस शहर की है। मेयर लियो मोंटेनेजू ने बताया कि आग से आस-पास के घरों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद तेल से भरा ट्रक पलट जाता है और दोनों गाड़ियों में आग लग जाती है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आसपास के लोग भागते दिख रहे हैं।

12 लोगों को रेस्क्यू किया गया

एग्वास्कालिएंटिस के दमकल विभाग के प्रमुख मिगुएल मुरिलो ने कहा- रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रक कार्गो ट्रेन से टकरा गया। ट्रक में तेल था। आग बहुत तेजी से फैल रही थी। यहां रहने वाले 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा घटनास्थल के पास रहने वाले करीब 1500 लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट