MP में भीषण हादसा: बस और ट्रेलर की टक्कर में 15 मजदूरों की मौत, 40 से ज्यादा हुए घायल

मध्यप्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की टक्कर में यूपी के 15 यात्रियों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पहले जानते हैं हादसा कब और कहां हुआ
हादसा शुक्रवार की रात 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ी पर हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। इसमें 55 से ज्यादा लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। सभी मजदूर हैं। ये दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे।

शवों को JCB से निकाला गया
हादसा इतना भीषण था कि 4 से ज्यादा लोग बस के अगले हिस्से में फंस गए। इनके शवों को जेसीबी से काटकर बाहर निकाला गया।

ज्यादा नुकसान बस के अगले हिस्से में हुआ
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि बस के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ। रफ्तार ज्यादा होने से यह ट्रेलर में घुस गया। इससे बस के केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे यात्रियों की मौत हुई है। 40 घायल यात्रियों को संजय गांधी अस्पताल (रीवा) भेजा गया है। कुछ को त्योंथर अस्पताल ले जाया गया।

उधर, SP नवनीत भसीन ने बताया, ‘ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में आशंका है कि ट्रेलर भी आगे जा रहे वाहन से टकराया होगा। ट्रेलर ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाए होंगे, इतने में पीछे से आ रही बस उसमें घुस गई। ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं।’ हालांकि, हादसे की वजह का पता नहीं चला है।

वीडियो कॉल से शवों की करा रहे पहचान
मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले थे। अभी तक मात्र 2 शवों की शिनाख्त हो सकी है। वीडियो कॉल पर बलरामपुर के लोगों को शव दिखाकर पहचान की जा रही है। अभी तक जिनकी पहचान हुई है, उनमें राजू अंसारी पिता मोहम्मद सफी उम्र 30 वर्ष निवासी उतसैला, जिला बलरामपुर और मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू पिता मोहम्मद वसीम उम्र 40 वर्ष, निवासी गांधीनगर, बलरामपुर शामिल हैं।

बस हादसे में ये लोग हुए घायल

क्रमनामपिता/पतिउम्रपता
1माधुरीशुक्ला प्रसाद30बाघौडीकोली, महाराजगंज
2शुक्ला प्रसाद40बाघौडीकोली, महाराजगंज
3रघुवीररामनरेश25पिपई गोरखपुर, यूपी
4विक्रमराधेश्याम19हैदराबाद
5सोनल कुमारीउदयभान केवट29सुल्तानपुर
6सृष्टी थापरप्रकाश थापर44नेपाल
7साविरसाहिद अख्तर25सुल्तानपुर,यूपी
8मनीषरामजी22महाराजगंज,यूपी
9सूरजसालिकराज20सैयापुर, बलरामपुर
10नितेशभगवान30बनकटिया, यूपी
11रामसूरतननकू निषाद45बस्ती करतान
12भगवानदीनअज्ञात42बलरामपुर
13राकेश कुमारबालकराम26बलरामपुर,यूपी
14सुभाष चौधरीश्रीपत38हैदराबाद
15शिवप्रसादचोवट38हैदराबाद
16सम्वतहरिन्दर23मुजफ्फरपुर, बिहार
17दिनेश यादवराजेंद्र यादव16बलरामपुर, यूपी
18ऋषिकेशबीरबहादुर32सिमराजात, महाराष्ट्र
19नरेशकालम31नेपाल
20रमेश गुप्ताभगवानदास गुप्ता30बलरामपुर, यूपी
21हंसराजरामजीत24महाराजगंज, यूपी
22जितेंद्र कुमारलालजी35बस्ती, यूपी
23शेखररामभरोसे16महाराजगंज, यूपी
24दीपकअवध गुप्ता30गोरखपुर, यूपी
25अटलभारतीसोनू प्रसाद25महाराजगंज
26ओमप्रकाशरामेश्वर62बस्ती, यूपी
27धारोयूनूष39बलरामपुर, यूपी
28शिववरनसुरेश24बलरामपुर, यूपी
29लल्लूरामरामपवन29बलरामपुर, यूपी
30विजय बहादुररामकैलाश35बलरामपुर, यूपी
31सतीशचंद्ररामबाबू30राजी जियाबाजार, यूपी
32रितिक कुमारसतीशचंद्र7राजी जियाबाजार, यूपी
33अखिलेशभगन18बस्ती, यूपी
34रियांश कुमारसतीशचंद्र4राजी जियाबाजार, यूपी
35शिवांगीसतीशचंद्र1राजी जियाबाजार, यूपी
36अमरनाथरामबदन25बस्ती, यूपी

हेल्पलाइन नंबर जारी
रीवा प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 831970 6674 और 7049122399 जारी किया है। फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

शिवराज ने योगी से बात की
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्हें हादसे और रेस्क्यू के बारे में जानकारी दी। CM ने कहा कि घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के पार्थिव शरीरों को ससम्मान प्रयागराज भेजने के निर्देश रीवा प्रशासन को दिए हैं।

मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

शाजापुर के अकोदिया में शुक्रवार तड़के 3 बजे स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकरा गई। पलसावद-बोलाई रोड पर हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 3 हॉस्पिटल पहुंचाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट