
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत व नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले ही विवाद की खबर आ रही है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टीम इंडिया को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ठंडा व खराब खाना परोसा गया। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया था। जिसके बाद खिलाड़ियों ने इसके लिए नाराजगी जताई और आईसीसी को बताया कि सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद दिया गया खाना ठंडा व बेकार था।
T20 World Cup: Team India unhappy with after-practice food in Sydney: BCCI sources
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/yLozgZQ42J#TeamIndia #BCCI #T20WC2022 #T20WorldCup #INDvsNED pic.twitter.com/Bq6PVNApi8
टीम इंडिया ने प्रैक्टिस से बनाई दूरी
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला। क्योंकि उन्हें मैच प्रैक्टिस के लिए जो लोकेशन दी गई थी, वह उनके होटल से 42 किलोमीटर दूरी पर थी। दरअसल, टीम इंडिया को सिडनी के उपनगर ब्लैकटाउन में प्रैक्टिस की जगह दी गई थी। लेकिन जहां टीम इंडिया ठहरी है वहां से प्रैक्टिस वाली जगह की दूरी 42 किलोमीटर दूर है।
आईसीसी का आया बयान
विवाद बढ़ने के बाद आईसीसी का भी बयान सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने कहा है कि सभी टीमों के लिए खाने का मेन्यू एक समान रखा गया है। खिलाड़ियों को दी गई हैंडबुक में साफतौर पर बताया गया है। अगर भारतीय टीम को कोई परेशानी थी तो उन्हें इसके लिए आपत्ति जतानी चाहिए थी। हालांकि, आगे कहा गया कि अभी तक भारतीय कैंप की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, अगर ऐसा कुछ बयान आता है तो उस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।