ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने काे मिला है। 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से हार गई है। 12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हराया। जब बारिश आई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। मोइन अली (24) और लियम लिविंगस्टन (1) क्रीज पर हैं। इससे पहले आयरलैंड ने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट सेट किया था।
इंग्लैंड की हार के 3 कारण…
खराब शुरुआत
158 रनों का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उसने 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके दोनों ओपनर महज 14 रन जोड़ सके। एक रन के टीम स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया। यहां कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शून्य पर आउट हो गए। जबकि एलेक्स हेल्स ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाए। दोनों विकेट जोस लिटिल को मिले। एक सफलता हैंड को मिली।
बलबार्नी-टकर की साझेदारी
इंग्लैंड गेंदबाज मीडिल ओवर्स में आयरलैंड के विकेट नहीं गिरा सके। यहां कप्तान बलबार्नी और टकर के बीच 57 बॉल पर 82 रनों की साझेदारी हुई। ऐसे में टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
…और बारिश
5 विकेट गंवाने के बाद भी माना जा रहा था कि इंग्लैंड स्कोर चेज कर लेगी। क्योंकि मोइन अली बड़े शॉट लगा रहे थे। लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया।
ऐसे आउट हुए इंग्लिश बल्लेबाज
लिटिल ने जोस बटलर को विकेट के पीछे लोर्कन टकर के हाथ कैच कराया।
लिटिल ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हेल्स को अडायर के हाथ कैच कराया।
बैन स्टोक्स को हैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 6 रन बनाकर आउट हुए।
हैरी ब्रूक्स डॉकरेल की शार्ट बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहते थे। लेकिन, डीप मिडविकेट की दिशा में डेलानी के हाथ कैच हुए।
डेविड मलान ने मैकर्थी को गेंद को पुल किया और डीप थर्ड मैन में हैंड के हाथ कैच हुए।
वुड ने फेंकी टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज बॉल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उनकी गेंद की स्पीड 154 KM/घंटा के आसपास थी।
कैसे गिरे आयरलैंड के विकेट
मार्क वुड ने 150 KM/ घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। जिसे स्टर्लिंग ने कट करने का प्रयास किया। लेकिन, डीप थर्ड मैच में सैम करेन के द्वारा कैच कर लिए गए।
बालबर्नी ने बॉल की दिशा में शॉट खेला और नॉन स्ट्राइक पर खड़े लोर्कन टकर रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकले। इस बीच फॉलो थ्रो पर आदिल राशिद बॉल को टच करने में कामयाब रहे और बॉल स्टंप पर जा लगी।
वुड ने 153 KM/घंटा की स्पीड से बॉल फेंकी और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद टेकर के बैट का एज लेते हुए बटलर के दस्तानों में चली गई।
कप्तान बालबर्नी डीप स्क्वैयर की दिशा में हेल्स के हाथ कैच हुए। वे बॉल को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा सके।
डॉकरेल को लिविंगस्टन ने बोल्ड कर दिया।
मार्क वुड ने कैंपर को बाउंसर डाली और वे कैच थमाकर आउट हो गए।
फोटोज में देखें मैच के रोमांचक मोमेंट्स
टॉस के बाद बारिश ने रोका मैच
टॉस के बाद आयरलैंड के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे इससे पहले बारिश आ गई और दर्शकों का इंतजार बढ़ गया। मुकाबला तेज बारिश के कारण दोबारा रोकना पड़ा है। हालांकि ओवर्स में कटौती नहीं की गई है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।