पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की एक और कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। BSF ने फिरोजपुर से हथियारों से भरा बैग बरामद किया। जिसमें हथियार और गोला-बारूद था। BSF ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि यह बैग ड्रोन के माध्यम से यहां पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सेक्टर में BSF की 136 बटालियन की तरफ से एक सर्च अभियान चलाया गया था। BSF को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह प्रयास शुरू किए गए। जीरो लाइन के बिल्कुल पास एक बड़ा बैग देखा गया। जब उसकी जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में गोला बारूद भरा हुआ था। BSF जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
हथियारों से भरा हुआ था बैग
बैग में से BSF ने 3 AK-47 व 6 खाली मैगजीन, 5 MP-5 (मिनी AK-47) व 5 खाली मैगजीन, 3 पिस्टल व 6 खाली मैगजीन बरामद कीं। इसके अलावा बैग में 30 बोर की 100 गोलियां और 5.56MM की 100 गोलियां बरामद की हैं।
ध्यान भटकाने के लिए ड्रोन भेज रहा पाक
इतनी अधिक मात्रा में हथियारों की खेप पंजाब भेजने का मकसद माहौल खराब करना ही है। पाक में बैठे आतंकी पंजाब में नशा तस्करों व गैंगस्टरों का प्रयोग करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं।
वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि बीते दिनों लगातार भेजे जा रहे ड्रोन सिर्फ BSF का ध्यान भटकाने के लिए हो सकते हैं। पाकिस्तान में बैठे तस्कर व आतंकी, ध्यान भटका कर भारी मात्रा में हथियार व हेरोइन की खेप को ही पंजाब में भेजने की कोशिश में लगे हैं।
जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटा रहा पाकिस्तान
केंद्रीय एजेंसियों का भी मानना है कि पाकिस्तान अपना ध्यान अब जम्मू-कश्मीर से हटाकर पंजाब की तरफ करना चाहता है। जम्मू-कश्मीर में सख्ती बढ़ने के बाद पाक ने यह फैसला लिया है। यही कारण है कि पंजाब में आतंक फैलाने के लिए ही पाकिस्तान काफी अधिक फंडिंग कर रहा है। इतना ही नहीं, तस्करी के रूट को अपना कर अब आतंक फैलाया जा रहा है, जिसे नार्को-टेरर का नाम दिया गया है।