आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दे इस चुनाव को लेकर इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है| इस बीच बीजेपी महिला उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने एक ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , इस वायरल विडियो में संघमित्रा मौर्य फर्जी मतदान करने की अपील कर रही हैं. संघमित्रा मौर्य यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी है. वह पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खिया में आ चुकी है.. बताते चले भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य एक जनसभा को सम्भोधित कर रही थी उसी दौरान वो अपने कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि जो व्यक्ति मौजूद नहीं है, उसका मतदान चोरी-छुपे कर सकते हैं.
हंसी-ठहाकों के बीच संघमित्रा कह रही हैं
एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े, वोट जरूर डालना. जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए. इतना सब कुछ चलता है चुनावों में.` हालांकि www.dainikbhaskarup.com इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. इस गंभीर मामले पर डीएम दिनेश कुमार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने इस मसले को देखने का भरोसा दिलाया.
https://twitter.com/Mohityadav4708/status/1119484799884742657
डीएम ने कही वीडियो की जांच कराने की बात
संघमित्रा के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इस मामले की जांच करेंगे. बता दें कि संघमित्रा मौर्य इससे पहले भी विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुकी हैं. इससे पहले संघमित्रा ने एक बयान में कहा था कि ‘अगर कोई गुंडा यहां गुंडागर्दी करने आया तो वो उस गुंडे से भी बड़ी गुंडी बन जाएंगी’.