KIA Motors ने अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार कारेन्स को प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे 5 ट्रिम लेवल के कुल 19 वेरिएंट्स में पेश कर दिया है, जिनकी कीमतें 9.60 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (x शोरूम) तक है। सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Ertiga को कड़ी टक्कर दे रही Kia कारेन्स को 8 रंगों में पेश किया गया है Kia कारेन्स डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी है। इस 7 सीटर SUV की माइलेज 21 Kmpl तक की है।
KIA कारेन्स को आप आसान किस्तों के साथ ही महज 10 फीसदी या उससे ज्यादा राशि डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। KIA कारेन्स प्रेस्टिज दूसका सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी फिलहाल अच्छी-खासी बिक्री हो रही है। आप भी अगर इन दिनों अपनी फैमिली के लिए कोई 7 सीटर स्पेसियस कार देख रहे हैं तो आफके लिए KIA कारेन्स अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसे 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर आप फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद लोन, EMI और इंट्रेस्ट रेट के बारे में क्या कुछ है, ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत में KIA कारेन्स के दूससे सबसे सस्ते मॉडल कारेन्स प्रेस्टिज पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत करीब 12.40 लाख रुपये है। आप अगर KIA कारेन्स प्रेस्टिज वेरिएंट को 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड चार्ज, यानी RTO, इंश्योरेंस और फर्स्ट मंथ EMI) कर फाइनैंस कराते हैं और ब्याज दर अगर 9 फीसदी है तो आप 5 वर्ष के लिए करीब 10.90 लाख रुपये लोन ले सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने करीब 23 हजार रुपये की मासिक किस्त, यानी EMI देने होंगे। KIA कारेन्स को उपर्युक्त विकल्पों के साथ फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.68 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।