सेल्समैन पर पैसे मांगने पर फायरिंग,हालत गंभीर

कौलाहर चौकी से चंद कदमों की दूरी का मामला

भास्कर समाचार सेवा बाजना– नौहझील थाना क्षेत्र के कौलाहर चौकी के अंतर्गत देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब नकाबपोश बदमाशों द्वारा सरकारी शराब के ठेके से शराब लेने के बाद सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर सीधी फायरिंग कर दी गई और अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलने के बाद भी इलाका पुलिस भी आधा घंटा की देरी से पहुंची जबकि मामला चौकी कौलाहर की दूरी कुछ ही दूरी का था।जब इस मामले में चौकी प्रभारी कौलाहर जितेन्द्र मलिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मगर फायरिंग करने वाले नकाबपोश बदमाश तब तक भाग खड़े हुए। सेल्समैन को गंभीर हालत में लोग अलीगढ़ ले गये। क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस जांच पड़ताल कर जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट