अमित शुक्ला
उन्नाव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत उन्नाव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के संबंध में मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में स्थानीय एसवीएम इंटर कॉलेज, सन्त पूरन दास नगर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनके कार्य दायित्वों का बोध कराते हुए कहा गया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कार्मिकों विशेष रुप से पीठासीन अधिकारी का दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है।
मतदान कर्मिकों को दक्ष बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी रहना आवश्यक है। जिलाधिकारी के निर्देशन में उपस्थित मतदान कर्मी एवं पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई हस्त पुस्तिका में अंकित विवरण का पालन करें तथा समस्त निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराएं।
अनुपस्थित मतदान कर्मियों पर रोष व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों को 22 तारीख तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के किसी भी दिन उपस्थित हो कर अपर प्रभारी अधिकारी/उपायुक्त मनरेगा राजेश झा के समक्ष उपस्थित होकर अपनी आख्या प्रस्तुत कर विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर लें तथा दक्षता प्रमाण पत्र मास्टर ट्रेनर्स को सौप दें। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीक्रत कराया जायेगा, जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्र, अवर अभियंता ग्रामीण अभियत्रण विभाग जय सिंह,, जिला कार्यक्रम अधिकार दुर्गेश प्रताप सिंह सहित सुपर मास्टर ट्रेनर खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।