सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा डेंगू बीमारी के बचाव के लिए कटका खानपुर क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी, रेलवे स्टेशन, सोनावतरा गांव में दवा का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का नेतृव कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने किया। इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और इनमें से कुछ की तो मृत्यु तक हो जा रही है। डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है।
जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं। हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं।
डेंगू बुखार से बचाव और उसके उपचार की जानकारी देते घरों के आसपास सफाई का ध्यान रखने की बात कही। डेंगू बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग से ग्रामसभा में डेंगू रोग के बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने की अपील की गई। इस मौके मोनू यादव, सुधीर यादव, त्रिभावन नारायण सिंह, शुभम गौड़ उपस्थित रहे।