केंद्र की भाजपा सरकार अच्छे दिन के हर मुद्दे पर हुई फेल

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान नहीं जायेगा जेल-राहुल गांधी
कांग्रेश देश में जो बजट पेश करेगी नेशनल बजट के साथ साथ किसानों का भी बजट पेश किया जाएगा जिसमें उन्हें कर्जमाफी, फसल के दाम, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, स्टोरेज आदि की जानकारी साल के आरंभ में ही दे दी जाएगी। किसान को कर्ज लौटाने में असफल रहने पर जेल नहीं जाना होगा। शहर के जीआईसी ग्राउंड में यह विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को अमीरों की पार्टी बताया। अब प्रधानमंत्री रोजगार या किसान की बात नहीं करते क्योंकि वह अच्छे दिन के हर मुद्दे पर विफल साबित हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईमानदार पार्टी है तो मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जेल के बाहर क्यों हैं अंदर क्यों नहीं किया गया। जबकि देश का किसान कर्ज ना चुका पाने पर जेल में होता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नोटबंदी ने देश को नुकसान पहुंचाया और जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स साबित हो रहा है। अतिरिक्त करों के कारण जनता ने उपभोग करना बंद कर दिया जिससे बाजार और  फैक्ट्रियां प्रभावित हुई और लोगों से रोजगार छिन गया। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट हाउस में उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा कि अनिल अंबानी को 30 करोड़ क्यों दिए गए। सरकारी कंपनी एचएएल से राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीनकर फ्रांस के प्रेसिडेंट से मिलकर अंबानी को देने को क्यों कहा गया लेकिन इन सवालों के जवाब वह नहीं दे सके। देश के लोगों की मेहनत के पैसे से अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ रुपए, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 35000 करोड रुपए भेंट चढ़ा दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि लिस्ट देखी जाए तो भाजपा ने अमीरों का 555000 करोड रुपए माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने पर 1 साल में रिक्त पड़े 2400000 पदों को भरा जाएगा। मनरेगा में 100 से बढ़ाकर 150 दिन का रोजगार दिया जाएगा न्याय योजना के तहत पांच करोड़ गरीब परिवारों को ₹6000 महीने महिलाओं के खाते में दिया जाएगा।
इस पैसे से लोग फिर से उपभोग करना आरंभ करेंगे और फैक्ट्री व बाजारों को लाभ मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। न्याय योजना अर्थव्यवस्था के लिए इंधन का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापार को आरंभ करने के लिए पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है और लघु कारोबारी का पैसा कागजों में ही समाप्त हो जाता है। कांग्रेस सरकार में 3 सालों तक सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 3 साल में जब कारोबार अच्छा चलने लगे तब रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को एक कंट्रोलर निर्देशित करता है और सलाह देता है कि रोजगार, किसान या विकास के मुद्दे पर नहीं बोलना है क्योंकि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन को जिता कर लोकसभा भेजने की अपील की जिससे वह लोगों की समस्याओं को देश के सर्वोच्च पटल पर रख कर उन्नाव का प्रतिनिधित्व कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें