गोंडा: नगर पालिका कार्यालय में प्रशासन की छापेमारी, हाथ लगे कई साक्ष्य

करनैलगंज,गोंडा। शुक्रवार की देर रात्रि नगर पालिका परिषद करनैलगंज में उस समय छापा पड़ गया, जब अवैध तरीके से निर्वाचन संबंधित कार्य में लिप्त लोगों को देख किसी ने एसडीएम को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के साथ तमाम पुलिस व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर कम्प्यूटर में हो रही गतिविधियों व साक्ष्य को जुटाने में लग गए।

इस दौरान एसडीएम हीरालाल को फर्जीवाड़े के कई साक्ष्य भी हाथ लग गए। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से लेखा अनुभाग, कम्प्यूटर कक्ष सहित चेयरमैन का कक्ष जिसमें सीसी टीवी कैमरा लगा था उसे सील करा दिया। साथ ही उसकी निगरानी के लिए जबर्दस्त पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया। ईओ प्रियंका मिश्रा का कहना कि उनकी जानकारी में उक्त कार्य नहीं हो रहा था।

इस बावत उन्होंने एसडीएम को पत्र दिया। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, संजीव मोदनवाल, नीरज गुप्ता, श्याम जी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग नगर पालिका परिसर में मौजूद रहे। वहीं कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र के साथ तमाम पुलिस कर्मी सुरक्षा के दृष्टिगत मुस्तैद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें