दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। कुछ दिन पहले महुआ विकासखंड के केशरूवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं के साथ अराजकतत्वों द्वारा की गई अभद्रता से महिला शिक्षक संघ जिला इकाई में नाराजगी है। महिला शिक्षक संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिक्षिकाओं की सुरक्षा की मांग की। एसपी ने पदाधिकारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत की अगुवाई में शनिवार को पदाधिकारियों ने महिला शिक्षिकाओं के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को पांच सूत्रीय ज्ञाप सौंपा। इसमें कहा कि कुछ दिनों पहले महुआ विकास खंड के केशरुवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अराजकतत्वों ने विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता की थी। घटना के बाद से शिक्षिकाओं में सुरक्षा को लेकर भय व चिंता व्याप्त है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय घटना है। ऐसे स्कूल जहां महिला शिक्षिका कार्यरत हैं उन सभी स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करने वाले अराजकतत्वों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। शिक्षिकाओं की सुरक्षा संबंधी शिकायतों के समाधान को अलग प्रकोष्ठ बनाने की मांग की। एसपी ने संघ पदाधिकारियों व शिक्षिकाओं को सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक जयंती सिंह समेत नीतू सिंह कुशवाहा, पूनम वर्मा, संजन तिवारी, प्रज्ञा त्रिवेदी, रश्मि तिवारी, सुगंधा अग्रवाल, नेहा यादव, अर्चना देवी वर्मा, कमला देवी, शाहीन बेगम, दीपा भारती, रानी देवी सिंगरौर, नौरीन सआदत आदि शामिल रहीं।