यदि किसी देश ने अतिथि देवो भवः का सन्देश दुनिया को दिया है तो वह हमारा भारत ही है | लेकिन इस पावन धरती पर भी कई लोग ऐसे है | जो किसी का मान-सम्मान नहीं करते है | आज हम आपको उन लोगो के बारे में बता रहे है, जिनका यदि आदर सत्कार नहीं किया जाए तो राजा भी कंगाल हो सकता है |
यदि आप अपने घर में हो और विश्राम कर रहे हो और यदि उसी समय पर आपके घर के दरवाजे पर कोई गरीब व्यक्ति आ जाए तो उसे भोजन खिलाकर ही भेजे | क्योंकि इन लोगो की आत्मा शुद्ध होती है | यदि इन्हे खाली हाथ ही घर से लौटाया जाए तो इनकी आत्मा से निकले गए वचन हमारे जीवन पर अवश्य ही प्रभाव डालते है |
यदि आपके घर में कोई शादी, जन्मदिन या अन्य कोई ख़ुशी का अवसर हो, यदि इस अवसर पर कोई किन्नर आपके घर आ जाए तो किसी भी कीमत पर उसे खाली हाथ मत भेजिए | क्योंकि इन्हे देवताओ से वरदान प्राप्त है की ये किसी भी व्यक्ति का जीवन आबाद और बर्बाद कर सकते है |
यदि आपके घर के दरवाजे पर कोई अंगविहीन ( विकलांग ) व्यक्ति आ जाए तो उसका आदर सत्कार करे | क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को ज्योतिषशास्त्र में राहु और केतु के समान बताया गया है | ऐसे लोग अपना पालन पोषण मे असमर्थ होते है | इनके लिए कहा जाता है की किसी पत्थर को पूजने से तो अच्छा है | इन लोगो को भोजन करवाया जाए | क्योंकि इनका आशीर्वाद भगवान से भी पहले लगता है |
यदि आपके घर पर प्रातः काल गाय आती है तो उसे भूखा ना भेजे | उसे कम से कम एक रोटी अवश्य ही देवे | क्योंकि ऐसा कहा जाता है की गाय वह जीव है, जो समुद्र मंथन में सबसे पहले प्रकट हुई था | इसलिए जब इन्हे भूखे पेट भेजा जाता है तो इनका श्राप लगता है | यदि आप इन लोगो को अपने घर से ज्यों के त्यों ही भेज देते है तो आपके घर का सर्वनाश होना शुरू हो जाएगा | इसलिए हम आपको सावधान करना चाहते है की ऐसा ना करे |