पूरे देश की जनता चाहती है कि नरेन्द्र मोदी फिर बने प्रधानमंत्री : अमित शाह

अमित शुक्ला 
उन्नाव। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो सपा बसपा सरकार को यूपी के विकास के लिए 330000 करोड रुपए दिए गए जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में ही यूपी को 1027323 करोड रुपए देने का काम किया है। शहर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में 3G हैं गांधी, गांधी और गांधी जबकि भाजपा में भी चीजें हैं लेकिन यह 3g गांव, गाय और गंगा है। उन्होंने कहा कि मैं देश भर में 257 लोकसभा क्षेत्रों में मैं गया हूं और जहां कहीं मैं गया वहां एक ही नारा सुना मोदी मोदी। पूरे देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री बने इसके लिए कमल बटन का निशान दबाकर साक्षी महाराज को जिताना है। यूपी की योगी सरकार ने उन्नाव के 63000 किसानों का ऋण माफ किया और 21200 गरीबों को आवास देने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गत चुनाव में मैंने साक्षी महाराज को फोन किया कि क्या उन्नाव से चुनाव लड़ेगें। क्योंकि मुझे उन्नाव में ऐसा आदमी चाहिए था जो विपक्षी कारपोरेट वालों के पैसों के सामने भारत माता की अलख जगाए। अगली सुबह उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया और 300000 मतों से विजय हासिल की। आज भी एक कारपोरेट जगत के लोग रुपए पैसे की थैली लेकर उन्नाव आए हैं जबकि साक्षी महाराज सन्यासी हैं और वह केवल आशीर्वाद दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने दलितों के नाम पर टिकट बेच कर अपने बैंक अकाउंट को तगड़ा करने का काम किया। सपा बसपा ने 20 साल यूपी में शासन किया लेकिन क्या सपा बसपा यूपी का विकास कर सकते हैं यह केवल नरेंद्र मोदी की सरकार कर सकती है। जो पहले एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखते थे वह आज एक दूसरे के साथ हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में पुलवामा अटैक का बदला लेने पर मातम था लेकिन राहुल, मायावती, अखिलेश के यहां क्यों मातम था क्या यह आतंकवादी इन लोगों के रिश्ते में भाई लगते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, बंबा लाल दिवाकर, मंत्री स्वाति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी सहित हजारों की संंख्या में भाजपा केे नेेता और जनपदवासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें