आचार संहिता को ताख पर रख कर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापको को कर दिया इधर से उधर

नियम के विरुद्ध किए गए अटैचमेन्ट को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने की डी एम से शिकायत

क़ुतुब अंसारी 

बहराइच।जिले के तेजवापुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राना ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर कई अध्यापको की संबंद्धता कर ईमानदारी का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद ने डी एम बहराइच से की है। शिकायती पत्र मे उन्होंने लिखा है कि प्राइमरी स्कूल खालेपुरवा द्वतीय से प्राइमरी स्कूल ढुढैला, प्राथमिक स्कूल साईंपुरवा बौकहा से प्राथमिक स्कूल  धोबहा, प्राथमिक स्कूल बीरशाह पुर से प्राइमरी स्कूल ढुढैला और फिर जूनियर गनियापुर, प्राइमरी स्कूल लक्खाबौडी से प्राइमरी स्कूल खालेपुरवा द्वतीय व त्रितय जूनियर तैतरा मे पहले दो अध्यापक है और बगल में प्राइमरी स्कूल मे तीन अध्यापक पहले से है फिर भी मनमाने ढंग से अटैच कर दिया गया है जिसकी जाँच करवाने की मांग भी सामाजिक कार्यकर्ता ने की है।