मुंबई: Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में दूसरी बार अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में बताया था. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कहा था, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.वे सभी जो मेरे आस-पास और मेरे सम्पर्क में आए थे, कृपया अपनी जांच करवाएं. हालांकि, अभिनेता जल्द ही ठीक हो गए और उन्होंने केबीसी 14 के सेट पर वापसी भी कर ली.
हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह मांस, मछली, चीनी और चावल जैसी चीजें खाना बंद कर चुके हैं. उन्होंने ये भी जिक्र किया कि वह जवानी में सब खाते थे लेकिन अब छोड़ दिया है. लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को मछली काफी पसंद है. लेकिन बिग बी ने वो भी खाना बंद कर दिया है. वैसे बिग बी अपने शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्सर कई इंट्रेस्टिंग खुलासे करते रहते हैं. बिग बी ने कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर से बातचीत के दौरान ये सारी बातें बताई.
फिश खाना क्यों छोड़ दिया
दरअसल, केबीसी में बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट विद्या से उनके पसंदीदा खाने के बारे में सवाल किया था. उन्होंने बताया कि वह नॉन-वेजिटेरियन हैं और उन्हें मछली खाना बहुत पसंद है. इसके बाद विद्या ने भी अमिताभ बच्चन से पूछा, अगर मैं सही हूं तो जयाजी को भी फिश खाना बहुत पसंद है ना सर? इसके जवाब में बिग बी ने कहा बहुत ज्यादा पसंद है. विद्या ने अमिताभ से भी पूछा, क्या आपको भी मछली पसंद है? अमिताभ बच्चन कहते हैं, हमने सब छोड़ दिया है. बहुत सी चीजें अब खाना बंद कर दी है. जैसे अब मांस खाना बंद कर दिया है, पान छोड़ दिया है, हाल ही में मीठा खाना बंद कर दिया है, चावल छोड़ दिया है.
विद्या ने जीती इतनी रकम
शो में बातचीत के दौरान कंटेंस्टेंट विद्या अमिताभ बच्चन से कहती है कि लोग यहां पैसे कमाने आते हैं, लेकिन मैं आपसे मिलने आई हूं. हालांकि ये सुनकर बिग बी ने पूछा कि आप कहीं और भी मुलाकात कर सकती थीं. इस पर विद्या कहती हैं. मेरी 22 साल की तपस्या आज रंग लाई है. विद्या पेशे से इंश्योरेंस एजेंट हैं और पार्टटाइम अकाउंटेंट की जॉब करती हैं. वह 1,60,000 तक पहुंच गई थीं. इसके बाद वह एक सवाल पर रूक जाती हैं. इसके बाद 80,000 रुपये की धनराशी के साथ वह शो छोड़कर चली जाती हैं.