बांदा: किसान ने दिया बालू माफिया के खिलाफ भूख हड़ताल का अल्टीमेटम

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। बालू उत्खनन के लिये गांव के दबंगों से मिलकर बालू माफियाओं ने किसान के खेत में अवैध कब्जा कर लिया। उसने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उसका खेत दबंगों के चंगुल से मुक्त न कराया गया तो वह अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा।

अपने पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुनाई व्यथा

अजयगढ़ तहसील के ग्राम रामनई निवासी किसान पन्नूलाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उसकी पैतृक कृषि भूमि नरैनी तहसील अंतर्गत बरसड़ा मानपुर है। उसने अपने खेत में सरसों की फसल बोई थी। बालू माफियाओं और गांव के दबंगों ने उसकी फसल नष्ट कर बालू उत्खनन के लिये जबरिया कब्जा कर लिया। अब उसे अपने खेत में जाने से रोका जा रहा है। इस संबंध में उसने पांच माह पहले अधिकारियों से शिकायत की थी।

विपक्षियों के डराने.धमकाने पर उसने शिकायत वापस ले ली थी। अब दोबारा से दबंगों ने उसके खेत से बालू का उत्खनन शुरू कर दिया है। इस संबंध में वह शासन को भी शिकायत भेज चुका हैए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने प्रशासन से अपने खेत दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाने की शिकायत की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही न हुई तो वह अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें