स्कार्पियो न मिलने के चलते नवविवाहिता की हत्या, चार माह पूर्व हुई थी युवती की शादी

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की स्कार्पियो कार न मिलने के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यो को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने ससुरालीजनो के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

मृतका के पिता आर्दश गुप्ता निवासी मोहनपुर के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा गुप्ता की शादी गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला घासी निवासी अमन गुप्ता के साथ चार जुलाई 2022 को की थी, शादी मे़ दस लाख नकद, 30 ग्राम सोना के अलावा सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था, अमन और अमन के पिता और चाचा ऋशी दिये ग्रे दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे, और अतिरिक्त दान दहेज में स्कार्पियो कार की मांग करने लगें, मांग पूरी नहीं हुई तो आकांक्षा का उत्पीडन और शारिरिक शोषण करने लगे, दो बार जान से मारने की नियत से आग लगाने का प्रयास किया था,बाद में आर्दश गुप्ता अपनी वेटी को घर बुला लाये, एक माह पूर्व अमन आकांक्षा को घर बुला लाया और उसकी रविवार की दोपहर बाद गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर फरार हो गये,मृतका के पिता का एक ओर आरोप है कि अमन अपनी रिश्तेदारी की लड़की से शादी करना चाह रहा था, फिलहाल पुलिस ने अमन गुप्ता और उसके पिता राकेश गुप्ता के अलावा श्याम बाबू और चाचा के लड़के ऋषि के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

खबरें और भी हैं...