
कासगंज में डीएपी की किल्लत को लेकर लगातार चलेगा चेकिंग अभियान
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। जनपद में गेंहू की बुबाई में आने वाली डीएपी उरर्वक खाद की किल्लत को लेकर प्रशासन एक्शन में है। दुकानो पर डीएपी खाद का स्टाक करने वालो के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये हैं। इसी को लेकर सदर एसडीएम पंकज कुमार और तहसीलदार अजय यादव ने क्षेत्र के कासगंज और बदायूं बोर्डर के समीप खाद की दुकानों पर डीएपी खाद का स्टाक चेक किया। इस दौरान दुकान संचालको में हडकंप मच गया।
एसडीएम पंकज कुमार और तहसीलदार अजय कुमार की टीम आज सुबह नगरियाँ पहुंची। जहां उन्होंने संचालित खाद की दुकानों का बारीकी से डीएपी का ब्यौरा और स्टाक चेक किया, हालांकि उन्हें दोनो ही दुकानों पर खाद का स्टाक नहीं मिला। एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि डीएपी खाद की किल्लत होती है, ऐसे में दुकानदार स्टाक कर लेते हैं, इसको लेकर चेकिंग की है, यह चेकिंग लगातार जारी है।














