संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता फंदे से लटकी मिली

क़ुतुब अंसारी / शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) श्रावस्ती किसान चीनी मिल की आवासीय कालोनी में 20 वर्षीय नवविवाहिता अपने घर में फन्दे से लटकती मिली घटना संदिग्ध है पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने पहुच कर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है श्रावस्ती किसान चीनी मिल नानपारा में तैनात रधुनाथ पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी करनैलगंज गोण्डा के रहने वाले हाय  और चीनी मिल नानपारा में फिटर के पद पर तैनात है। गुरूवार की शाम वह अपने स्थित आवास से मिल मैं डियूटी पर चले गये प्रातः जब वापस आये तो उनके धर के कमरे में उनकी पुत्री 20 वर्षीय रोली उर्फ प्रतीक्षा का शव लटकता मिला।
रधुनाथ ने बताया मेरी पत्नी का देहान्त पूर्व में हो चुकी है। घर पर रोली और उसका छोटा भाई शोभित है सुबह 02ः30 बजे जब मै वापस आया तो  रोली फन्दे से लटक रही थी उन्होंने बताया कि रोली कि अभी 9 फरवरी 19 को पयागपुर से शादी हुई थी अभी तक गौना नही हुआ था घटना के कारणों के बारे में कुछ नही बता सके मृतिका रोली के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। घटना सन्दिग्ध प्रतीत होती है। कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है।