
भास्कर समाचार सेवा
बागपत। राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि छोटा-से राज्य दिल्ली के खिलाड़ी नेशनल गेम्स में ढेरों पदक जीत लेते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी पीछे रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सुविधाओं का अभाव है। मेरे द्वारा अपनी सांसद निधि खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए समर्पित की हुई है क्योंकि हम चाहते हैं कि खेल और खिलाड़ी के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाए।
दरअसल, राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी आज कंडेरा गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अभी गुजरात में जो नेशनल गेम्स हुए थे उसमें उत्तर प्रदेश को आठवां स्थान मिला। एक छोटक-सी दिल्ली ने हमारे प्रदेश से ज्यादा पदक प्राप्त किये। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं है। स्टेडियम, तकनीकी शिक्षा देने वाले गुरु होने चाहिए, सरकारी नौकरी में प्राथमिकता हो, तभी खिलाड़ी प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने कहा कि “खुद मेरे द्वारा भी 100 प्रतिशत सांसद निधि को खेल के ढांचे को तैयार करने के लिए समर्पित किया हुआ है। जयंत चौधरी ने खतौली प्रकरण पर उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था है यह सिद्ध हो चुका है। यहां के चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी दमदार होगा और मजूबती से रालोद के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर चर्चा ना करके चीतों पर सस्ती चर्चा करने में ज्यादा खुश है। निकाय चुनाव पर बोलते उन्होंने कहा कि रालोद मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।















