गायिका फरमानी नाज के पिता और भाई निकले डकैत

थाना सरधना पुलिस ने डकैती डालने वाले 8 लुटेरों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। इंडियन आइडल और हर-हर शम्भू गाकर लोकप्रिय हुई मुजफ्फरनगर की मशहूर गायिका फरमानी नाज का परिवार लुटेरा और डकैत निकला। सरधना पुलिस ने आठ डकैतों को गिरफ्तार किया, जिनमें अरमान फरमानी नाज का सगा भाई है। डकैती में शामिल फरमानी के पिता आरिफ और जीजा इरसाद फरार है। पुलिस का कहना है, सरिया लूट में फरमानी के पिता, भाई और जीजा शामिल थे।  

सरधना कोतवाली के उप निरीक्षक लियाकत अली ने बताया, थाना पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा 634/2 2 धारा 395 भादवि व थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मुकदमा 146/22 धारा 392/342 भादवि से संबंधित 08 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस खिर्वा चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। सभी बदमाशों को मय अपराध में प्रयुक्त गाड़ी पिकअप लीलैन्ड व लूटे गए 200 किलोग्राम लोहा सरिया सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना सरधना पर पंजीकृत मुकदमे में धारा 395 भादवि में 412 भादवि की वृद्धि की गयी। उप निरीक्षक ने बताया, बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण कस्बा हर्रा में सरकारी टंकी का सामान लूट कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सरूरपुर में मुकदमा पंजीकृत है।

गायिका का पिता और जीजा फरार
उप निरीक्षक लियाकत अली ने बताया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अरमान मशहूर गायिका फरमानी नाज का सगा भाई है। गायिका के पिता आरिफ, जीजा इरशाद व अन्य साथियों के साथ घटना कारित की गयी है। गायिका के भाई अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिता आरिफ और जीजा इरशाद फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार हुए बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

बदमाशों के नाम
1.  अनुज पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम पावली खास थाना कंकरखेड़ा मेरठ
2.  मोनू पुत्र रहीश निवासी द्वारकापुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ
3.  शाकिर पुत्र इरशाद निवासी पावली खास थाना कंकरखेड़ा मेरठ
4.  मोनू पुत्र किशनपाल निवासी पावली खास थाना कंकरखेड़ा मेरठ
5.  इरशाद पुत्र महबूब निवासी ग्राम द्वारकापुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ
6.  फिरोज पुत्र सादिक खांन निवासी ग्राम टेहरकी थाना सरधना मेरठ
7.  शाहरूख पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम जटौली थाना कंकरखेड़ा मेरठ
8.  अरमान पुत्र आरिफ निवासी ग्राम मौहम्मदपुर लोढ्ढा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर

खबरें और भी हैं...