दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत

हस्तिनापुर स्थित गंगा घाट पर हुई घटना, एक को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। हस्तिनापुर में गंगा घाट पर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग हो गई। आधा दर्जन राउंड फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस का कहना है, मरने वाला व्यक्ति गैंगस्टर है और उस पर 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घाट किनारे शराब पार्टी के दौरान दोनों गुटों में आपसी कहासुनी हुई, जो खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। गौरतलब है, हस्तिनापुर स्थित मखदूमपुर में गंगा घाट पर गंगा मेले का आयोजन किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु मखदूमपुर में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। घटना देर रात्रि की है। पुलिस जांच के दौरान सामने आया, गंगा पूजन घाट पर यह वारदात हुई, यहां किनारे पर दो गुट आपस में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान दोनों गुटों की आपस में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मामला वर्चस्व तक पहुंच गया और दोनों के बीच गाली गलौच शुरू हो गई। मारपीट के बाद दोनों के बीच फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लग गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कौशिन्द्र नामक युवक की मौत हो गई, जबकि अंकुश निवासी अकबरपुर का इलाज चल रहा है।

दोनों गुटों के बीच हुई 16 राउंड फायरिंग
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, घटना के दौरान दो लोगों को गोली लगी, जिसमें कौशिंद्र पुत्र सुभाष निवासी अलीपुर मोरना की मौत हो गई। दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है। 16 राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है। घटना में शामिल युवकों की शिनाख्त करायी जा रही है।

परिजनों ने दी तहरीर, एक को हिरासत में लिया
एसपी देहात ने बताया, कौशिंद्र पर लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर समेत 16 मुकदमें पंजीकृत हैं। परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज एक नामजद को हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...