
–सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में लोग जी रहें नरकीय जीवन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।सरधना। मोहल्ला कुम्हारान के लोग पिछले एक माह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण राहगीरों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के सामने सबसे बड़ी परेशानी आ रही है। हालांकि मोहल्ले के कुछ लोगों ने वहां एक अस्थाई पुल बनाया है, लेकिन उससे गुजरना भी बच्चों के लिए टेढ़ी खीर से कम नहीं है। कई बार पालिका प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, लेकिन लेकर कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है।
सरधना नगर पालिका द्वारा तहसील रोड पर तालाब की सफाई का कार्य चल रहा है, साथ ही नाला भी पक्का बनाए जाने की तैयारी है, जिसके चलते गंदे पानी की निकासी का इंतजाम ठीक से नहीं किया गया है, इसी कारण पिछले एक माह से मोहल्ला कुम्हारान में हर तरफ जलभराव देखा जा सकता है। जलभराव का आलम यह है कि मुख्य मार्ग के अलावा गलियों और घरों तक में पानी घुस गया है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद पालिका कोई कार्य नहीं कर पा रही है। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अपनी पीड़ा सरधना विधायक अतुल प्रधान तक पहुंचायी हैं।
जलभराव के बाद मच्छर पैदा हो रहे हैं, इलाके में संक्रामक रोग फैल गया हैं। स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी जलभराव का शिकार हो रहे हैं। आम आदमी भी गंदे पानी में गिर रहे है एवं दो पहिंया वाहन चालक भी फिसलकर गिर रहे हैं। परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने अपने पैसों से एक अस्थाई लकड़ी का पुल बनाया, जिससे छात्र-छात्राएं एवं धार्मिक स्थल जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत हुई है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से नरक भरी जिंदगी से निजात दिलाने एवं बीमारियों से बचने के लिए गुहार लगाई है।















