
–परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांवों का बुरा हाल, ग्रामीण झेल रहें भारी परेशानी
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।मुंडाली परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांवों में जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनी हैं। जिसकी वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी जगह-जगह सड़कों व दुकानों में भर रहा है। बदबू की वजह से लोगों को घरों में रहना तक दुभर हो रहा है। बच्चों को स्कूल आने जाने में और ग्रामीणों को धार्मिक स्थलों तक जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर गंदे पानी की निकासी ना होने व जलभराव की वजह से संक्रमित बीमारियों ने भी पैर पसार दिए हैं। बीमारी ने गांव के सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है, जलभराव की समस्या को लेकर कई बार गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान फहीम, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील सहित एडीओ पंचायत परिक्षितगढ़ को अवगत कराया है। इसके बावजूद भी जल निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। बता दें कि एक तरफ जहां ग्राम प्रधान व अधिकारी साफ-सफाई का ढिंढोरा पीटते हुए सरकार से वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं, वही परीक्षितगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत ललियाना के ग्रामीण दूषित पानी और कीचड़ से फैल रहे संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधान फहीम तनवीर से लेकर जिला अधिकारी तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन ग्राम पंचायत में नालियों और जल भराव की समस्या को दुरुस्त करने के बजाय साफ सफाई के नाम पर संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत कर ग्राम प्रधान अपनी जेब भरने में लगे हुए है, हालांकि इसके लिए जिला अधिकारी ने भी सख्त निर्देश दिया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और कार्य में लापरवाही साफ दिख रही है।
ब्लॉक के गांवों में नालियां चौक
ललियाना समेत आस-पास के गांवों में साफ-सफाई ना होने के अभाव में संक्रामक रोगों ने अपना घर बना लिया है। ब्लॉक के गांव में नालियां चौक है। सड़क पर जल भराव की समस्या है। इसके चलते डेंगू, डायरिया, निमोनिया, वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों ने इन दिनों अपने पांव पसारने शुरू कर दिया है।
मामला उनके संज्ञान में नहीं: एडीओ पंचायत
एडीओ पंचायत प्रदीप शर्मा ने बताया, मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो इसका समाधान किया जाएगा। जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है
बीते 15 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है, जहां पहले दिन में तीन सौ मरीज तक ओपीडी में आते थे, अब यह संख्या बढ़कर साढ़े चार सौ से पांच सौ तक जा पहुंची है। लोगों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
डाक्टर संदीप गौतम, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र















