बाज़ार में जल्द आने वाला है 20 रुपये का नया नोट, क्या पुराने नोट होंगे बंद !

बता दे आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद करंसी बदलने का जो स‍िलस‍िला शुरू हुआ वह अब अपने अंत‍िम पढ़ाव पर आ गया है. आरबीआई जल्दी ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। शुक्रवार शाम को आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर इसकी जनकारी दी है. आरबीआई ने 20 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी करते हुए इसके फीचर के बारे में बताया है. 20 रुपए का ये नोट महात्मा गांधी की नई सीरिज के तहत ही लॉन्च किया जाएगा.  र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपनी वेबसाइट पर  नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जन‍िक कर द‍िए.

ये है नए नोट का खासियत

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बता दे बीस रुपए के नए नोट का रंग पुराने नोट से अलग होगा। इस नोट का रंग हरा होने के साथ-साथ हल्ला पीला है. इस पर एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र होगा तो दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र है. नोट के दोनों ओर नोट का मूल्य हिंदी और इंग्लिश में लिखा होगा। इसके साथ ही नोट के पिछले हिस्से पर ‘स्वच्छ भारत’ का लोगो और स्लोगन होगा। 20 रुपए के नए नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा होगा और 129 मिमी लंबा होगा। इस नोट के पिछले भाग पर भाषा की पट्टी भी होगी।

आरबीआई नोटबंदी के बाद लगातार बदल रहा नोटों का रंग और साइज

पुराने नोट भी चलते रहेंगे

आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नए नोट के मार्केट में आने के बाद भी पुराने नोट मार्केट में चलेंगे। 20 रुपए के नोट के पुराने नोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीस रुपए के इस नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर होंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट