बता दे आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद करंसी बदलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है. आरबीआई जल्दी ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। शुक्रवार शाम को आरबीआई ने अधिसूचना जारी कर इसकी जनकारी दी है. आरबीआई ने 20 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी करते हुए इसके फीचर के बारे में बताया है. 20 रुपए का ये नोट महात्मा गांधी की नई सीरिज के तहत ही लॉन्च किया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जनिक कर दिए.
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बता दे बीस रुपए के नए नोट का रंग पुराने नोट से अलग होगा। इस नोट का रंग हरा होने के साथ-साथ हल्ला पीला है. इस पर एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र होगा तो दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र है. नोट के दोनों ओर नोट का मूल्य हिंदी और इंग्लिश में लिखा होगा। इसके साथ ही नोट के पिछले हिस्से पर ‘स्वच्छ भारत’ का लोगो और स्लोगन होगा। 20 रुपए के नए नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा होगा और 129 मिमी लंबा होगा। इस नोट के पिछले भाग पर भाषा की पट्टी भी होगी।
RBI Introduces ₹ 20 banknote in Mahatma Gandhi (New) Serieshttps://t.co/tKLdWR4Yuo
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 26, 2019
पुराने नोट भी चलते रहेंगे
आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नए नोट के मार्केट में आने के बाद भी पुराने नोट मार्केट में चलेंगे। 20 रुपए के नोट के पुराने नोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बीस रुपए के इस नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर होंगा।