ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रकों की हुई भिड़ंत, चालक और परिचालक की हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । गांव दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई । पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गांव दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज गति से आ रहा ट्रक अचानक खड़े ट्रक में जाकर घुस गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । यह देख आते जाते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और वहां पर भीड़ जमा हो गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के बाद ट्रक में फंसे दो लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो ट्रक भीड गए थे। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है। जिनकी पहचान प्रमोद हाल निवासी नोएडा मूलनिवासी बिहार और इतवारी लाल हाल निवासी नोएडा मूलनिवासी बहराइच के रूप में की गई है । थ कि मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थी । और ट्रक तेज गति से दौड़ रहा था जिस कारण सड़क पर खड़े ट्रक में जाकर पीछे से ट्रक घुस गया जिसमें दोनों को अपनी जान गंवाना पड़ा ।

खबरें और भी हैं...