क़ुतुब अंसारी / शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के मोहल्ला काशगर टोला निवासी कमरून पत्नी मुमताज खां के नाम से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था आवास निर्माण के लिए संबंधित विभाग के अवर अभियंता ने कमरुल निशा को मानचित्र भी सौंपा था परंतु कई माह बीत गए और खाते में पैसा नहीं आया जिसके कारण आवास के पात्र कमरुल काफी परेशान है उसका आवास पूरी तरह झज्जर है खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश है कमरून के पति मुमताज खां ने बताया कि वह बार-बार संबंधित विभाग के अवर अभियंता के पास जाता है नगर पालिका जाता है .
संबंधित सभासद के पास दौड़ता है परंतु कहीं से भी उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है उसने कहा कि बीती बरसात में वह बुरी तरह परेशान हुआ था घर में पानी भरा था इस बार फिर बरसात आने वाली है यदि मकान नहीं बंता है तो उसे बरसात में बड़ी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा पीड़ित ने जिलाधिकारी से अभिलंब आवास निर्माण की धनराशि दिलाए जाने की मांग की है