
जम्मू (हि.स.)। जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल से मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि के बीच पुलिस ने जैश-ऐ-मोहम्मद के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार नरवाल राजमार्ग पर त्रिकुटा नगर की पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने एक तेल टैंकर नवंबर जेके02बीएफ-2965 को आगे बढ़ने के लिए कहा। तेल टैंकर आगे बढ़कर फिर से एनवायरनमेंट पार्क के पास रुका और वहां से यू-टर्न लेकर वापिस फिर से नाके पर आकर रूक गया। पुलिस के जवानों ने ट्रक को फिर वहीं देखा और चालक से पूछताछ करना शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ करने पर चालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और चालक व उसके दो साथियों ने पुलिस से हाथापाई करना शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने चालक और उसके दो साथियों को थाने ले जाकर पुछताछ करना शुरू कर दी।
पुलिस कर्मियों ने जब तीनों के बारे में कश्मीर पुलिस से जानकारी जुटाई तो यह पता चला कि टैंकर चालक मोहम्मद यासिन पर कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकी वारदात में शामिल होने का आरोप है। वह जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता है। उसके बाद पुलिस द्वारा कि गई कड़ी पुछताछ में चालक ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर शाहबाज के संपर्क में था और उसने उसे जम्मू जा कर हथियार की खेप कश्मीर लाने के निर्देश दिए थे। उसने बताया कि उसने जम्मू से हथियार लेकर कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को सौंपने थे। फिर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें से तीन एके 56 राइफल, एक पिस्तौल, नौ मैगजीन, 191 राउंड और छह ग्रेनेड बरामद किए गए। चालक की पहचान यासीन पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी पुचिल पंपोर, फरहान फारूक पुत्र फारूक अहमद निवासी द्रंगबल पंपोर और फारूक अहमद पुत्र अब्दुल अजीज भट निवासी द्रंगबल पंपोर के रूप में की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।















