अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर/गंगोह। सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने डेंगू वार्ड समेत अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच कर संतोष जताया।
सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. बृजेश राठौर अचानक तीसरे पहर सीएचसी पहुंचे। उन्होने वहां पहुंचते ही सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया से जानकारी की तथा सबसे पहले उन्होने शासन की मंशा के अनुरूप अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होने सीएचसी क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण की गतिविधियों का भी अवलोकन किया। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सीएचसी पर बने आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होने बीमारियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएचसी प्रभारी ने उन्हें बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में कोई भी डेंगू से प्रभावित मरीज नहीं है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, डा. पंकज, डा. मानवेंद्र, डा. मेहरबान, इरशाद, शशांक, राहुल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...