
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/बहसूमा। बहसूमा थाने में बवाल करने वाले नगर पंचायत चेयरमैन व प्रतिद्वंदी पूर्व प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों समर्थकों में वोट कटवाने के लिए आपस में मारपीट एवं जमकर संघर्ष हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया था और घर भेज दिया था। लेकिन रास्ते में जाते हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई थी। उप निरीक्षक की शिकायत पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमे में फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।
गौरतलब है, मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में बीएलओ एवं पटवारी की मौजूदगी में वर्तमान चेयरमैन विनोद चाहल एवं दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी के पति इदरीश सैफी के बीच वोट कटवाने नाम पर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें पुलिस ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। थाना प्रांगण में दोनों के बीच जमकर मारपीट के बाद बवाल हो गया था। फलावदा, हस्तिनापुर, मवाना, परीक्षितगढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई। थाना पुलिस ने चेयरमैन विनोद चाहल के पक्ष से सुमित पुत्र जयसिंह, सचिन पुत्र राजवीर, मयंक पुत्र सुभाष, शेखू पुत्र पवन, काली पुत्र सतबीर तथा इदरीश पक्ष से प्रभात एवं पुष्पेंदर पुत्रगण नरेश कुमार, अरूण पुत्र अंगूरचंद, बिलाल पुत्र इदरीश, अनीस पुत्र यामीन को नामदर्ज एवं 40 से 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस व पीएसी के जवान कर रहे हैं कस्बे में गश्त
बलवे के मामले में थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी के जवान गली मोहल्लों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गश्त करते हुए नजर आयी। पुलिस ने नागरिकों को समझाते हुए कहा, धारा-144 का उल्लंघन न करें, यदि एक साथ पांच लोग खड़े हुए मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये बोले इंस्पेक्टर
बुधवार को पुलिस ने वर्तमान चेयरमैन विनोद चाहल व दूसरे पक्ष से इदरीश सैफी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया, फरार हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।















