
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी । मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनोद कुमार ने लोक सभा उप निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए ई.वी.एम. संचालन, सामान्य प्रशिक्षण हेतु तैनात मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अपने- अपने कार्यों से पूरी तरह भिज्ञ हो लें ताकि पीठासीन, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार का संशय न रहे, पीठासीन, मतदान अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति जितने सजग होंगे, इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन की जितनी जानकारी होगी, मतदान प्रक्रिया उतनी आसानी से सम्पन्न होगी। उन्होने प्रशिक्षण ले रहे मास्टर ट्रेनर से कहा कि आपको मतदान कार्मिकों के साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को भी जानकारी उपलब्ध करानी है इसलिए प्रशिक्षण के दौरान कहीं कोई संशय हो तो तत्काल उसका निदान करायें। उन्होने कहा कि कल पुनः 11 बजे से आपको 02 घंटे का अल्प प्रशिक्षण दिया जायेगा, उस प्रशिक्षण में आप स्वयं ईवीएम के तीनों पार्ट्स जोड़कर देखें, मॉकपोल की प्रक्रिया की जानकारी करें ताकि प्रशिक्षण के दौरान आप सहीं ढंग से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सकें।
आचार्य टी.ई.पी. सेंटर धीरेन्द्र कुमार यादव, प्रवक्ता पॉलीटेक्निक डा. राजीव गुप्ता ने विस्तार से ईवीएम, सामान्य जानकारी देते हुये मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात अवर, सहायक अभियंताओं, प्रवक्ताओं को विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि यदि मॉकपोल के दौरान कंन्ट्रोल यूनिट, वैलिट यूनिट, वी.वी. पैट में से यदि कोई 01 मशीन खराब हो तो उसी पार्ट्स को बदला जाये और मॉकपोल की प्रक्रिया पूंर्ण की जाये यदि मतदान के दौरान कंन्ट्रोल यूनिट, वैलिट यूनिट में से कोई खराब हो तो पूरा सैट बदला जाये और मतदान केन्द्र पर उपस्थित एजेंटों से 01-01 मत डलवाकर मॉकपोल की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाये यदि मतदान के दौरान सिर्फ वीवी पैट मशीन खराब हो तो उसे ही बदला जाये, वीवी पैट बदलने की दशा में मॉकपोल की प्रक्रिया न करायी जाये।
इस दौरान लगभग 125 मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात कार्मिक, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।















