हैदराबाद में बड़ा एक्शन : ग्रेनाइट कंपनियों से जुड़े 24 ठिकानों पर आयकर व प्रवर्तन निदेशालय के ताबड़तोड़ छापे

राज्यमंत्री गांगुला कमलाकार के करीमनगर व हैदराबाद स्थित आवास पर पहुंचे अधिकारी

हैदराबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहर की 9 कंपनियों के 24 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक श्वेता एजेंसीज, एएस शिपिंग जीएम बैक्सी एंड सी एंड, मैथिली ग्रेनाइट, आदित्य ट्रांसपोर्ट, केवीके एनर्जी, अरविंदा ग्रेनाइट्स, साइंडिया एजेंसीज, पीएसआर एजेंसीज और श्री वेंकटेश्वरा ग्रेनाइट पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय का मनीलॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी से जुड़ा है, जो राज्य में ग्रेनाइट व्यापार में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज की गई थी। सूत्रों के अनुसार ग्रेनाइट के निर्यात में अनियमितताओं को लेकर शिकायत दर्ज हुई थी। इन सारी कंपनियों ने आंध्र प्रदेश की काकीनाडा बंदरगाह से ही निर्यात किया था।

इस बीच राज्यमंत्री गांगुला कमलाकार के करीमनगर और हैदराबाद स्थित आवास पर आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज शाम पहुंच गए हैं। एक ग्रेनाइट कंपनी से उनके संबंधों की बात कही जा रही है।

कमलाकर चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली टीआरएस सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं। वह करीमनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल देश से बाहर हैं।

ईडी के अधिकारी कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य ग्रेनाइट कंपनी के तेलंगाना स्थित ठिकानाें पर छापेमारी कर रहे हैं। करीमनगर जिले व आसपास के कस्बों और राजधानी हैदराबाद स्थित मंत्री व कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...