सासनी में चोरों के हौसले बुलंद, मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। कस्बा में चोरो के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। दुकानों की छत के पत्थर काटकर उनमें चोरी करने का सिलसिला जारी है मगर पुलिस इन हौसला बुलंद चोरों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हो रही है। कस्बा के लोगों में चोरों के कारनामों से भय व्याप्त है। बीती रात अज्ञात चोरो ने एक दुकान की छत काटकर उसमें रखे हजारो रूपये के मोबाइल एवं नगदी पार कर ले गये। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है।
गांव जरैया निवासी जितेन्द्र कुशवाहा पुत्र महावीर सिंह की मोबाइल एवं मोबाइल ऐसेसरीज की दुकान आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुरानी सब्जी मंडी से थोडा आगे श्री राधे मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से दुकान है, जिसे वह रोजाना की तरह भली-भांति दुकान बंद करने के बाद मंगलवार की शाम अपने घर चला गया। तभी रात को मौका पाते ही अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगा दी और दुकान की छत काटकर उसमें प्रवेश कर गये। चोरों ने दुकान में रखे एक हजार रूपये की रेजगारी तथा करीब साठ कीपेड मोबाइल, ब्लूटूथ, नेकबेण्ड वेड्स, एण्ड्रोइड मोबाइल की बैटरी, आदि हजारों रूपये का सामन चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी जब सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान खोलते ही टूटी छत से आ रही रोशनी तथा दुकान मेें फैले सामान एवं चोरी गये माल को न पाकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। थोडी ही देर में घटना की जानकारी होने पर निकट के दुकानदार एवं राहगीरों की भीड जुट गई। दुकानदार के परिजन भी मौके पर पहुच गये। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने चोरो के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाशा मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व दीपावली के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर बनी मेडिकल एवं जनरल स्टोर की दुकान में भी चोरों ने इसी प्रकार छत की पटिया एवं टटिया काटकर लाखों रूपये का सामान एवं दबाऐं चोरी कर लिया था। जिसकी पीडित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की मगर पुलिस के हाथ अभी तक कोई चोर नहीं लगा है। चोरों के बुलंद हौसलों के सामने दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है। क्या इलाका पुलिस कस्बा में हो रही घटनाओं का पर्दाफाश करने में कामयाब हो पाएगी या लोगों को हौसला बुलंद चारों के भय के साए में रहना पडेगा। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।

खबरें और भी हैं...