बिजली विभाग की लापरवाही से नाबालिग बच्चों के सर से उठा पिता का साया

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया लखनऊ-बांगरमऊ रोड जाम
अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। विधुत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद भी तार जोड़ना तो दूर विद्दुत सप्लाई काटने की फुर्सत नहीं मिली। जिससे ग्यारह हजार लाइन का तार खेतों में चार दिनों टूटा पड़ा होने से गेहूँ काटने गये किसान की चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने विद्दुत विभाग के खिलाफ लखनऊ बांगरमऊ रोड जाम कर दिया। दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। हालांकि पुलिस व पैरामेलिट्री फोर्स ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के रानी खेड़ा खालसा निवासी दीप सिंह पुत्र केशरी सिंह 42 वर्ष सुबह नौ बजे घर से खेत गेहूँ काटने गये थे जंहा पिछले कुछ दिनों से टूटे हुए ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन से चिपक कर उनकी मौत हो गई। विद्दुत विभाग ने अगर ग्रामीणों की सूचना पर ग्यारह हजार लाइन का तार जोड़ दिया होता तो शायद किसान की इतनी दर्दनाक मौत न होती। खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जिससे लगातार चार दिनों से टूटे हुए विद्दुत तार में आ रहे करेंट ने घर के मुखिया किसान की जान ले ली। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ बांगरमऊ रोड पर लकड़ी के बोटे डाल कर जाम लगा दिया।
दो घण्टे से अधिक समय तक भीषण गर्मी व लू के तेज हवा में आवागमन बाधित हो गया। हसनगंज पुलिस व चुनाव में आयी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जाम खुलवाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंच गयी। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाने के लिए अडे रहे।
पुलिस इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह मल्ल की सूचना पर अधिशाषी अधिकारी एके चौधरी व न्यायिक तहसीलदार रश्मि सिंह ने मौके पर पहुंच कर एक लाख की तत्काल मदद करने का भरोसा दिलाया तथा इंस्पेक्टर के द्वारा हर संभव मदद की कार्यवाही करने की बात कहने पर दो घण्टे बाद जाम खुल सका। मृतक की पत्नी रेखा सिंह का सुहाग उजड़ने से रो रोकर बुरा हाल है। यहीं बडबडाये जा रही थी अब हमरे लरिकन की कैसे जिंदगी कटी। मृतक मुखिया की आकस्मिक मृत्यु होने से बड़ी लड़की मधु सिंह 10 वर्ष, सावन सिंह 8 वर्ष, सागर 5 वर्ष तीनों बच्चों के सर से पिता साया उठ गया। कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें