बांदा: बुखार से महिला समेत तीन की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। नवंबर माह का एक पखवारा गुजरने को है। मौसमी बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। सर्दीए जुकामए बुखारए निमोनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन.ब.दिन बढ़ती जा रही है। सुबह अस्पताल खुलते ही पर्चा बनवाने के लिए मरीज जिला अस्पताल के काउंटर में इकट्ठा हो जाते हैं। बुखार भी लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला रहा है। बुखार से पीड़ित एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बुखार से पीड़ित कई लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौसमी परिवर्तन से लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं। उल्टीए दस्तए निमोनिया से पीड़ित बच्चों की भरमार है। निमोनिया और श्वांस से पीड़ित बच्चों और बुजुर्गों की हालत पतली होती जा रही है। शुक्रवार को सुबह खुले जिला अस्पताल में एकबारगी मरीजों की भीड़ जमा हो गई। पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के चेंबरों तक मरीजों की भीड़ जमा रही। मरीज घंटों मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। अतर्रा थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी शैलेंद्र ;52द्ध पुत्र कुंज बिहारी कई दिनों से बुखार से पीड़ित था।

घरवालों ने उसका सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की दोपहर उसकी अचानक हालत खराब हो गई। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शाम को उसकी मौत हो गई। इसी तरह शहर के इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी अर्चना द्विवेदी ;45द्ध पत्नी स्वण्शिवदास द्विवेदी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने उसका प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार कराया। डेंगू की आशंका पर उनकी जांच भी कराई गई। लेकिन डेंगू नहीं निकला। प्लेटलेट्स लगातार घट रही थी। गुरुवार की सुबह अचानक हालत ज्यादा खराब होने पर घरवाले अर्चना को लेकर कानपुर जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले कोरोना काल में अर्चना के पति शिवदास की मृत्यु हो गई थी। शहर के खाईंपार मुहल्ला निवासी अंजली ;19द्ध पुत्री ठाकुर प्रसाद चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी। घरवालों ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करायाए लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि उसकी प्लेटलेट भी कम थी। बुखार से पीड़ित कई लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डेंगू से लोगों में दहशतए 11 नए मरीज अस्पताल भर्ती

डेंगू बीमारी से लोगों में दहशत नजर आ रही है। लगातार डेंगू के बढ़ रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। डेंगू ने अब लोगों को मौत की नींद सुलाना शुरू कर दिया है। लेकिन स्वस्थ्य महकमा मौतों की पुष्टि न करते हुए महज आंकड़ों की बाजीगरी करने में जुटा है। जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने बताया है कि डेंगू से पीड़ित 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 10 है। इधर फागिंग का भी काम कराया जा रहा है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी आयुष प्रताप ;20द्ध पुत्र मान सिंह सर्वोदय नगर निवासी रविंद्र ;25द्ध पुत्र दीनदयालए आदिल ;1द्ध पुत्र मंजूर अहमद निभौर बबेरूए पल्लवी ;12द्ध पुत्री दिलीप सिंह क्योटराए कामता ;70द्ध पुत्र शीतल प्रसाद गोखिया अतर्राए देवेंद्र ;45द्ध पुत्र श्रीलाल सिकहुला जसपुरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर सीएमओ ने बताया कि उनकी टीमें लगातार घरों का सर्वे कर रही है। नगर पालिका द्वारा फागिंग का काम कराया जा रहा है। जलभराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक का छिड़काव किया जा रहा है। संचारी रोग के नियंत्रण के लिए 12 सदस्यीय टीम लगाई गई है। बताया कि मलेरिया जांच के लिए 102 लोगों की स्लाइडें बनाई गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें