वरुण सिंह
आईआईटी का रिजल्ट आते ही घर और गांव में खुशी का माहौल
आजमगढ़ । आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले को आयोजित साझा प्रवेश परीक्षा के पहले चरण जेईई मेन में आजमगढ़ जनपद के नरफोरा गांव निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र व डॉक्टर राकेश सिंह के भतीजा हर्ष सिंह ने 108 वां रैंक व डॉ राकेश सिंह के पुत्र रितिक सिंह ने 90% अंक प्राप्त कर परिवार सहित जनपद का नाम ऊंचा किया है । एक ही घर में दो दो बच्चों ने आईआईटी जेईई मेन रिजल्ट में अच्छे स्थान प्राप्त कर परिवार के लिए दुगुनी ख़ुशी देने का कार्य किया है ।
जेईई मेस का परीक्षा परिणाम कल देर शाम को जारी किया गया। हर्ष ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में 95 एनटीए स्कोर हासिल किया है। हर्ष ने हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा शहर के चिल्ड्रेन कालेज में प्राप्त करने के बाद हर्ष सिंह राजस्थान के कोटा शहर में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही साथ कोचिंग कर रहे हैं। हर्ष सिंह के बड़े पिता डाक्टर राकेश सिंह माता पूनम सिंह सहित परिवार व गांव के लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि हर्ष सिंह में शिक्षा के प्रति काफी रुचि है । हर्ष सिंह एक दिन घर के मान बढ़ाने के साथ ही साथ देश का मान बढ़ाने का कार्य करेंगे । हर्ष सिंह के परीक्षा पास करने से गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।