वाह जनाब एडीओ पंचायत साहब आफिस टाइम पर भी फर्राटा भरने से नही चूकते!

क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) “भूख न देखे रूखी-सूखी नींद न देखे टूटी खाट” की कहावत जरवल विकास खण्ड के ए डी ओ पंचायत अशोक कुमार श्रीवास्तव पर तो पूरी तरह सटीक ही बैठती है।ये महाशय जब आफिस आते है घण्टा दो घण्टा आफिस मे बैठने के बाद ग्राम पंचायत के अधिकारियों के आवास पर जाकर शाम पाँच बजे जब जमकर खर्राटा मारते हैं जबकि इनके पटेल पर पहुँचने वाले पीडितजन इनकी खाली कुर्सी देख कर वापस लौट इस लिए जाते है कि इनका कोई लोकेशन बताने वाला ही नही होता।
दैनिकभास्कर संवाददाता ने जब इन महाशय के दिनचर्या की हकीकत परखने जब इनके आफिस बुद्धवार को दोपहर ढाई बजे जब पहुँचा तो साहब की खाली कुर्सी देख दंग रह गया लोगो से वहाँ जानकारी ली और पूछा कि क्या साहब चुनावी ट्रेनिगं मे गए हैं तो विभागीय कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने का अनुरोध कर बताया कि फला ग्राम विकास अधिकारी के यहाँ अक्सर सोने चले जाते है.
खुद जाकर देख लो।दूसरी तरफ कई ग्रामीणों को वहाँ देख उनसे बात की तो कोई सफाई कर्मी गाँव मे न जाने की शिकायत कर रहा था तो कोई परिवार नकल का रोना वहाँ रोना रो रहा था।इस सम्बंध मे खण्ड विकास अधिकारी राम अवतार से बात की तो उन्होंने कहा सरकारी कार्य से बाहर हूं आने पर इसकी जांच करवाकर विभागीय कार्यवाही करूगां।