देहरादून: नाबालिग का अपहरण कर युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

देहरादून। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया। बता दें कि 31 अगस्त को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि 30 अगस्त की रात नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसे परिचितों व रिश्तेदारों के यहां पर काफी तलाश किया गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।

तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग को पिंटू निवासी लक्कड़ घाट श्यामपुर ऋषिकेश बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। जिसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी तथा मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर आरोपी पिंटू को प्रेम नगर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ के आधार पर आरोपी ने नाबालिग के साथ बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना प्रकाश में आया है। मामले में धारा 376 366ए व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन