शामली में पूर्व चेयरमैन हाजी ने ट्रक में भरे मुर्गों को कस्‍बे में बंटवाया, उतारा जनता का कर्ज

शामली (आरएनएस)। नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बाद कांधला के पूर्व चेयरमैन ने मुर्गों से भरा ट्रक कस्बे में बंटवा दिया। इसका वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए पूर्व चेयरमैन ने मुर्गें बटवाएं। हालांकि पूर्व चेयरमैन ने कहा कि वह पूर्व में दस साल चेयरनमैन रहे है जनता का उनपर क्रज है, क्रज उतारने के लिए उन्होंने मुर्गें बटवाएं ।

फ्री में मुर्गे लेने के लिए लगी भीड़

कांधला निवासी हाजी इस्लाम नगर पालिका परिषद कांधला के पूर्व में अध्यक्ष रहे है। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुई। जिनमें एक मुर्गों से भरे ट्रक के पास लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी। वीडियो में पूर्व चेयरमैन प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक मुर्गा देते दिखाई दिए। फ्री मुर्गा बटने को लेकर लोगों की भीड़ लग गई। दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। कस्बे में तीन जगह ट्रक रुकवाकर मुर्गा बांटा गया।

जनता का कर्ज चुकाया है

वीडियो वायरल होने के बाद जब पूर्व चेयनमैन हाजी इस्लाम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जनता ने हमको दस साल चेयरमैन बनाया था। उनका हम पर कर्ज है वह उतारने के लिए आज मुर्गा बटवाया है। उन्होंने वोटरों को लुभाने के लिए मुर्गें बटवाने की बात से इंकार किया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें