.भारतीय विदेश प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है वंडर गर्ल
.सेल्फ स्टडी के बल पर हासिल किया मुकाम
गाजियाबाद । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड के गुरुवार को 12वीं कक्षा के घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में गाजियाबाद की बेटी नेता हंसिका शुक्ला ने 99ण्99प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर ना केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया । गाजियाबाद की पाॅश कालोनी गोल्फलिंक सोसाइटी निवासी हंसिका का उद्देश्य दिल्ली विश्व विद्यालय से मनोविज्ञानयऑनर्स करना है इसके बाद वह भारतीय विदेश प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है । हंसिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता.पिता , शिक्षको व दोस्तों को दिया है । हंसिका मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद यडीपीएसजी द्धकी छात्रा है । हंसिका के पिता डॉ साकेत शुक्ला संसद भवन में उप सचिव के पद पर तैनात है और माता श्रीमती मीना शुक्ला विद्यावती मुकंदलाल गर्ल्स डिग्री कालेज में प्रवक्ता हैं।
हंसिका ने अंग्रेजी में सबसे कम 99प्रतिशत अंक प्राप्त किये जबकि कला संकाय के अन्य विषयों शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता.पिता व जिले का नाम देश में रोशन कर दिया ।
हंशिका नेता बताया कि वह नियमित रूप से एक घंटा स्टडी करने के बाद एक घंटे का विश्राम करती थी । वंडर गर्ल हांशिका ने बताया कि यह सफलता उसे अप्रत्याशित लग रही है और उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह देश की टॉपर बनेगी । लेकिन उसके दोस्त कहते थे कि वह टॉपर बनेगी । इसी क्रम में हांशिका की माता श्रीमती मीना ने बताया कि हांशिका शुरू से ही मेहनती लड़की है । उसने कभी भी कोचिंग या टूशन की सहायता नहीं ली । उसने हमेशा सेल्फ स्टडी के बलपर ही यह मुकाम हासिल किया है ।
हंसिका बैडमिंटन व स्वीमिंग की शौकीन –
हांशिका ने बताया कि उसे बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है और स्वीमिंग करना उसकी हॉबी में शामिल है । जब उससे पूछा गया कि इस खुशी को कैसे सेलेब्रेट करेगी तो उसने तपाक से कहा कि वह अपनी मनपसंद मिठाई जोधपुरी लड्डू खायेगी और अपने दोस्तों को भी खिलाएगी ।