गोंडा: आकांक्षा वर्मा बनी निर्विरोध कोटेदार

गोंडा। बुधवार को विकास खण्ड मुजेहना के ग्राम पंचायत पूरेगोनई मे उचित दर विक्रेता की दुकान चयन के लिए चुनाव में श्रीमती आकांक्षा वर्मा के एकल नामांकन होने से निर्विरोध चुन ली गयी। पूरे गोनई रामपुर दुबावल से अलग होकर नई ग्राम पंचायत बनी है। खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना विकास मिश्र ने बताया कि इसी माह की सात नवम्बर को कोटा चयन के लिये एजेण्डा जारी किया गया था। लेकिन बैठक के एक दिन पूर्व ही ग्राम प्रधान रुकसाना बानो पूरे गोनई ने बीमारी का प्रार्थना पत्र दिया था जिससे बैठक स्थगित हो गयी।

बैठक पुनः 16 नवम्बर को आयोजित की गयी, बैठक में सचिव सुधांसु वर्मा के साथ एण्डीण्ओ पंचायत दुर्गा प्रसाद मिश्रा, एण्डीण्ओ एसण्टी रवीन्द्र कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप उपाध्याय उपस्थित रहे। ब्लाक की टीम ने नामांकन की पूरे समय सीमा तक इन्तजार किया लेकिन एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ।

आकांक्षा वर्मा के सिंगल नामांकन होने से पूरी प्रक्रिया के बाद ब्लाक की टीम ने आकांक्षा वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित कोटेदार घोषित कर दिया। इस दौरान धानेपुर थाने से एसण्आई अयोध्या सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें