दैनिक भास्कर न्यूज
बबेरू। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भले ही शासन ने न घोषित की हो, लेकिन राजनीतिक दलों में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। इसी कड़ी में सपा ने बैठक कर नगर निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई। संभावित प्रत्याशियों के आवेदन पत्र स्वीकार किए गए।
नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बा स्थित सपा कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान निकाय चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों के आवेदन स्वीकार किए गए। विधायक ने निकाय चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही बूथ अध्यक्षों को बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता कमर कसकर अपने वार्डो में में पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करें।
इस दौरान पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, इंद्रजीत यादव सूर्यपाल यादव, छेदीलाल गुप्ता, अखिलेश पाल, जगन्नाथ गुप्ता, राजू यादव, राजा कुशवाहा, जयकरण श्रीवास, अखिलेश खेंगर, नारायण गुप्ता, नागेश, शत्रुघ्न, हरीश पांडेय, सलमान खां, मूलचंद्र यादव, राजेंद्र अवस्थी, सावित्री देवी, रसुलिया खां, मंदाकिनी सोनी, अनवर खां, नजमा खां, संजीव सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। संचालन दिलीप सोनी ने किया।