गोरखपुर। महानगर में शादी समारोह में मेहमान बनकर आई 2 महिलाएं दुल्हन के गहने लेकर रफू चक्कर हो गईं। एक महिला चुन्नी से बैग ढक लेती है। दूसरी उसके पीछे-पीछे चल रही है। इसके बाद दोनों कार में बैठकर भाग जाती हैं।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाएं गेस्ट हाउस के अंदर इधर-उधर घूमती रहती है। कुछ देर बाद सोफे में बैठ जाती है। इसके बाद पीछे से गहनों से भरा बैग उठाती है और आराम से निकल जाती हैं। चोरी हुए गहनों की कीमत 10 लाख बताई जा रही है।घटना कोतवाली इलाके के सुमेर सागर रोड स्थित शिप्रा लॉन की है।
धम्माल मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल वाहब खान के छोटे बेटे नुमान खान की मंगलवार को शादी थी। नुमान की बारात उनके घर से निकलकर शिप्रा लॉन पहुंंची। बारात पहुंचते ही परिवार के सभी लोग निकाह की रस्मों में व्यस्त हो गए। इस दौरान दुल्हन को देने के लिए लड़के वालों ने ज्वेलरी लाई थी।दूल्हे के पिता अब्दुल वाहब खान के मुताबिक, घर की महिलाओं ने ज्वेलरी से भरा बैग मैरिज हाउस में स्थित एक कमरे में अन्य सामानों के साथ रख दिया और मेहमानों की खातिरदारी में लग गईं।
इस बीच रात करीब 11 बजे 4 महिलाएं और दो पुरुष तैयार होकर मैरिज हाउस में दाखिल हुए। सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य देखने वालों को लगा होगा कि शायद कोई मेहमान है। जिनमें से दो महिलाएं कमरे में घुस गईं और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गईं। सीसीटीवी में महिलाओं के आने और जाने फुटेज भी कैद हो गई। यह गैंग बकायदा कार से आया था।
चोरों के वापस जाते वक्त मैरिज हाउस से ही एक कार भी बाहर निकली। जिसमें सभी बैठकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस चोरी करने वाले गैंग की तलाश कर रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।”