उन्नाव : मामला दर्ज करवाने का खाकी मांग रही रुपया 

मारपीट की थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
एसपी ने पीड़ितों को कार्रवाई का दिया आश्वासन
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव में रहने वाले युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही युवक फसल काटने का गुंडा टैक्स मांग रहे हैं। न देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर थाना पुलिस भी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए धनराशि की मांग कर रही है। जिससे पीड़ित ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसपी ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले प्रभात शुक्ल ने गुरुवार की दोपहर एसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि इसी गांव निवासी विनय, विकास ने फोन कर राजबहादुरखेड़ा निवासी बटाईदार शिव सहाय से गेहूं की फसल काटने का गुंडा टैक्स मांगा। प्रभात से टैक्स वसूली का कारण पूछे जाने पर इन लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर प्रभात व बटाईदार शिव सहाय को तमंचा लगा कर जान से मार डालने की धमकी दी और सोने की चैन और 1150 रुपए छीन लिए। विकास ने प्रभात का मोबाइल भी ले लिया। दोनों पीड़ित जब रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचे तो खाकी ने रुपए की मांग की।
धनराशि न देने पर थाने से भगा लिया। आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने एसपी माधव प्रसाद वर्मा को तहरीर देकर आरोप लगाया है। एसपी ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ितों का कहना है कि विकास व विनय पंडा ने 26 अप्रैल को रज्जन लाल को भी मारापीटा था। रज्जनलाल ने दोनों युवकों पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें