शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। नगर के अभिनव कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गई जिससे विद्यालय का कड़ियों वाला बरामदा धराशाई हो गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हाफ़िज़ा रहीम ने आस पास के लोगों की मदद से आग बुझवाई और बामुश्किल रिकॉर्ड आदि को बचाया।
नगर क्षेत्र नगीना के अभिनव कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लुहारी सराय नगीना में गुरुवार की रात्रि आग लग गई जिससे विद्यालय का कमरे बरामदा धराशाई हो गया शुक्रवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हाफ़िज़ा रहीम ने विद्यालय के आस पास के लोगों की मदद से आग बुझवाई और बामुश्किल विद्यालय के रिकॉर्ड आदि को बचाया इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने घटना की सूचना नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दे दी लेकिन घंटो बाद भी नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।