राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को गन्दे पानी के बीच से पड़ता है गुजरना लोगो हो रहे आक्रोशित
क़ुतुब अंसारी
बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलपुर के रुपईडीहा गांव चकिया रोड स्थित बरथनवा चौराहे से रूपईडीहा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर घरो का गन्दा पानी निकलकर रोड पर बह रहा है। जिससे लोगो का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।
रूपईडीहा गांव के कई ग्रामीणो ने बताया कि इसी मार्ग से होकर प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा गांव जाने वाले बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ग्राम सचिवालय आने जाने वाले लोग निकलते है। ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत को इस विकट जन समस्या से कोई लेना-देना ही नही है।
केवलपुर ग्राम सभा मे एक मात्र सफाई कर्मी सुशील कुमार है। जो कई वर्षो से यहाॅ तैनात है। वो भी कोई बात सुनने को तैयार नही है। इस क्षेत्र के रहने वाले निजामुद्दीन,मुन्डे व दिलीप सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क पर गन्दा पानी हमेशा भरा रहता है। इस समस्या के संबंध मे हम लोगो ने यह शिकायत एडीओ पंचायत ब्लॉक नवाबगंज से की थी। परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस सम्बध मे कक्कू सिंह, मोहीउद्दीन, उस्मान व सुशील गुप्ता आदि ने उच्चधिकारियो से मांग की है कि इस गन्दे जल भराव से मुक्ति दिलाई जाय अन्याथा गांव मे संक्रामक रोग फैलने का खतरा। पैदा हो गया है।